HomeBiharBPSC शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए हो गया बड़ा ऐलान, रेलवे चलाएगा 9...

BPSC शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए हो गया बड़ा ऐलान, रेलवे चलाएगा 9 स्पेशल ट्रेनें, कहां-कहां रूकेगी…?

लाइव सिटीज, पटना: बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के लिए एक अहम खबर है. दरअसल पूर्व-मध्य रेलवे ने ट्रेनों में लगातार जा रही भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने का फैसला लिया है. इसके तहत पूर्व-मध्य रेल द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं.

यात्रियों को परीक्षा केंद्र से लेकर वापस अपने घर तक लौटने में कोई परेशानी न हो इसके लिए गाड़ियों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. रेलवे के मुताबिक कई गाड़ियों की टाइम बदली गई है तो कुछ को परीक्षा स्पेशल भी बनाया गया है.24 अगस्त से शुरू हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यिर्थियों के सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा निम्नलिखित प्रबंध किए गए हैं-

1. दिनांक 24.08.203 एवं 25.08.2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03221 पटना-आरा स्पेशल का परिचालन रद्द करते हुए इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में पटना से बक्सर के लिए 18.15 बजे परिचालित की जायेगी.

2. दिनांक 24.08.203 एवं 25.08.2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03214 पटना-झाझा स्पेशल को रद्द करते हुए इसे परीक्षा स्पेशल के रूप में पटना से झाझा के लिए 18.25 बजे परिचालित की जायेगी.

3. दिनांक 24.08.203 एवं 25.08.2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 03280 पटना-मोकामा फास्ट पैसेंजर 18.00 बजे के बजाए 18.15 बजे खुलेगी.

4. दिनांक 24.08.203 एवं 25.08.2023 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 13243 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस 17.45 बजे के बजाए 18.15 बजे खुलेगी तथा गया तक सभी स्टेशनों पर रूकते हुए जायेगी.

5. दिनांक 24.08.203 एवं 25.08.2023 को मुजफ्फरपुर से बेतिया के लिए 18.30 बजे एक परीक्षा स्पेशल का परिचालन किया जायेगा तथा बेतिया से यह परीक्षा स्पेशल 22.30 बजे मुजफ्फरपुर के लिए खुलेगी.

6. दिनांक 25.08.2023 को सीतामढ़ी-बैरगनिया-रक्सौल-सिकटा के रास्ते दरभंगा से नरकटियागंज के लिए 08.00 बजे परीक्षा स्पेशल का परिचालन किया जायेगा तथा वापसी में यह नरकटियागंज से दरभंगा के लिए 18.00 बजे खुलेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments