लाइव सिटीज, पटना: चंद्रयान 3 की चांद पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग से जहां देश में खुशी का माहौल है, वहीं अब इस पर सियासत भी शुरू हो गई है. एनडीए के पार्टनर और हम संरक्षक जीतनराम मांझी ने दावा किया है कि 2024 में एनडीए को जीतने के लिए यही एक मुद्दा काफी है.
उन्होंने कहा कि जहां दुनिया का कोई देश नहीं पहुंच सका, वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत के वैज्ञानिकों ने परचम फहराया है. ऐसे में एनडीए की जीत के लिए यही एक मुद्दा काफी है, बाकी महागठबंधन के लोग प्रलाप करते रहें लेकिन उससे कुछ नहीं होगा
आगे उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 विश्व में अपना रिकॉर्ड कायम किया है. जहां दुनिया के लोग नहीं पहुंचे, वहां भारत के वैज्ञानिक नरेंद्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में पहुंच गया है. 2024 में एनडीए को जीतने के लिए यही एक मुद्दा बहुत काफी है, बाकी महागठबंधन के लोग प्रलाप करते रहें, उससे कोई मतलब नहीं है
वहीं केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को जान से मारने की धमकी मिलने पर जीतनराम मांझी ने कहा कि यही बिहार के कानून-व्यवस्था की हकीकत है. उन्होंने कहा कि कभी पत्रकारों को गोली मार दी जाती है तो कभी पुलिस वाले की हत्या हो जाती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछना चाहता हूं कि आखिर बिहार में वह क्या कर रहे हैं? मांझी ने दावा किया कि आगामी चुनावों में बिहार में नीतीश कुमार के गठबंधन की बड़ी हार होगी, क्योंकि जनता सब देख रही है किस तरह कुर्सी के लिए वह बिहार को बर्बाद करने पर तुल हैं.