HomeBiharBihar Teacher Exam 2023 : 800 केन्द्रों पर हो रही बिहार शिक्षक...

Bihar Teacher Exam 2023 : 800 केन्द्रों पर हो रही बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा, जानें क्या है निर्देश

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा गुरुवार से शुरू हो रही है. बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर होने वाली परीक्षा को लेकर प्रदेश भर में 850 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें पटना में ही 38 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पटना जिले में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न करने के लिए 70 मजिस्ट्रेट और 500 पुलिस बल की तैनाती की गई है.

बीपीएससी ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि सभी अभ्यर्थी प्रत्येक शिफ्ट के अनुसार अपने एडमिट कार्ड की अतिरिक्त फोटोकॉपी जरूर अपने साथ ले जाएं. परीक्षा के दौरान वीक्षक के सामने एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी पर हस्ताक्षर कर उसे सौंपें.

बीपीएससी ने अभ्यर्थियों से स्पष्ट कहा है कि परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी और परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र के गेट को बंद कर दिया जाएगा. उसके बाद कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगे.

परीक्षा की समाप्ति के बाद ओएमआर आंसर शीट को सील बंद करने के बाद अभ्यर्थियों को अपना परीक्षा कक्ष छोड़ना होगा. बीपीएससी ने स्पष्ट किया है कि पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी, जो दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3:30 से शुरू होकर शाम 5:30 तक चलेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments