लाइव सिटीज, पटना::बिहार के सीएम नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश में एक बड़े विपक्षी खेमे को तैयार करने में जुटे हैं, जो केंद्र की वर्तमान सत्ता का मुकाबला कर सके. इसी कोशिश के तहत आज वो दिल्ली में कई विपक्षी नेताओं से एक बार फिर मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. नीतीश कुमार और अरविंद केजरीवाल की होने वाली इस मुलाकात को लेकर बिहार में सियासत गरमाई हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी नेताओं के निशाने पर हैं.
दरअसल विपक्षी दलों के बने नए इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक 31 अगस्त से 1 सितंबर तक मुंबई में होने वाली है. इससे पहले सहयोगी पार्टियों के नेताओं के बीच बातचीत और मुलाकात का दौर शुरू हो गया है, ताकि मीटिंग से पहले एक आपसी सहमती और समन्वय बन सके. ताकि बैठक के दौरान कोई आपसी मतभेद ना रहे. इससे पहले राहुल गांधी ने भी लालू प्रसाद यादव से उनकी बेटी मीसा भारती के आवास पर 4 अगस्त को मुलाकात की थी. अब नीतीश कुमार की होने वाली उस मुलाकात पर सबकी नजरें हैं
आपको बता दें कि तीसरी बैठक से पहले दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच होने वाली ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है. चर्चा है कि इंडिया गठबंधन की इस मीटिंग में नीतीश कुमार को संयोजक के तौर पर नामित किया जाएगा. हालांकि जेडीयू के नेताओं और खुद सीएम नीतीश का साफ कहना है कि वो पद की चाहत नहीं रखते हैं, उनका लक्षय सिर्फ विपक्ष को एकजुट और मजबूत करना है. लेकिन गठबंधन की बैंगलूरू में हुई दूसरी बैठक में संयोजक का नाम घोषित नहीं होने से नीतीश की नाराजगी भी सामने आई थी, हालांकि बाद में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इसका खंडन किया था.