HomeBiharआज अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे CM नीतीश, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी...

आज अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे CM नीतीश, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देंगे श्रद्धांजलि

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: देश की राजनीति इन दिनों बड़े अहम दौर से गुजर रही है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ज्यादातर राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने विचारों और नितियों के अधार पर देश के दो बड़े गठबंधन से गठजोड़ की ओर हाथ बढ़ा चुकी हैं. इन सबके बीच विपक्षी ताकत को एक करने की दिशा में बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अहम भुमिका मानी जा रही है. विपक्ष को एकजुट करने और एकजुटता बनाए रखने के लिए सीएम लगातार विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं. इसी कड़ी में आज वो दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल से 10:55 में मुलाकात करेंगे.

दिल्ली सेवा कानून बनने के बाद इंडिया गठबंधन के नीतीश कुमार पहले ऐसे नेता हैं, जो अपने सहयोगी सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने जा रहे हैं. I.N.D.I.A गठबंधन की मुंबई में होने वाली बैठक से पहले दोनों मुख्यमंत्रियों की ये मुताकात काफी अहम मानी जा रही है. मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक होने जा रही है. जिसमें चर्चा है कि नीतीश कुमार का नाम संयोजक के लिए प्रस्तुत किया जाएगा.

आपको बता दें कि इससे पहले 17-18 जुलाई को बैंगलूरू में हुई बैठक में ही नीतीश को ये उम्मीद थी कि उनके नाम का ऐलान हो जाएगा, जो नहीं हो सका था. जिसे लेकर मीडिया में ये भी कहा जा रहा था कि सीएम नीतीश इंडिया गठबंधन से नाराज चल रहे हैं. हालांकि कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने नाराजगी की बात से साफ इंकार किया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments