लाइव सिटीज, पटना: एक बार फिर से बिहार की महागठबंधन सरकार पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सूबी के महागठबंधन सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि आज नीतीश कुमार सत्ता के लिए समझौता कर लिए हैं. वह सत्ता के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश सरकार में जमीन माफिया, शराब माफिया और बालू माफिया की भागेदारी है. आज बिहार में लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है. 10 लाख शिक्षक अभ्यर्थियों को उनका अधिकार मांगने पर लाठी दे रही है.
विजय सिन्हा ने हमला बोलते हुए आगे कहा कि नीतीश सरकार की उपलब्धि है राजनीतिक अस्थिरता से प्रशासनिक अपराध भ्रष्टाचार चरम पर है. सरकार में बालू माफिया, जमीन माफिया, शराब माफिया की भागीदारी है. आज खुलकर सत्ता के लिए समझौता कर रहे हैं नीतीश कुमार. सरकार जांच रिपोर्ट जारी करे कि थानों में कौन से लोग बैठक करते हैं. इस सरकार में गोली लगने के मामले में रिपोर्ट क्यों नहीं दर्ज की जाती? और कार्रवाई क्यों नहीं होती है. आज राम नवमी हो या फिर मोहर्रम हो बवाल ही होता है.
विजय सिन्हा ने आगे कहा कि नीतीश सरकार अपनी रिपोर्ट बरगलाने का और भ्रमित करने का जारी कर रही है. पूरी तरह से बिहार में शासन ठहर गया और विकास रुक गया है. 1700 करोड़ का भ्रष्टाचार पानी में बह रह है. 1600 करोड़ एंबुलेंस घोटाले का कुछ पता ही नहीं चल रहा है. पैसे की लूट कराने वाले और पुल ढहानेवाले का प्रोमोशन किया जा रहा है. शिक्षकों की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है. लोकतंत्र में लोगों आवाज दबाने का काम किया जा रहा है. शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है. यह तो उपलब्धि है 1 वर्ष के महागठबंधन सरकार की. ये उपलब्धि पूरी तरह से भ्रष्टाचार की शिकार है महागठबंधन सरकार की.