HomeBiharगंगा का जलस्तर बढ़ा, सीएम नीतीश कुमार ने किया इलाके का दौरा

गंगा का जलस्तर बढ़ा, सीएम नीतीश कुमार ने किया इलाके का दौरा

लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया. सीएम ने अटल पथ होते हुए जेपी सेतु पहुंचकरगंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने गंगा नदी के आसपास के इलाकों की स्थिति को देखा और जानकारी ली.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंगा नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह अलर्ट रहें और सारी तैयारी पूर्ण रखें. दरअसल पिछले कुछ दिनों से हुई बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. जिस वजह से पटना जिले के निचले इलाके में गंगा का पानी घुसने लगा है.

नेपाल में हो रही बारिश के कारण उत्तर बिहार की नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और उसका असर गंगा नदी के जलस्तर पर भी पड़ रहा है. बिहार में पिछले दो-तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है और उसके कारण भी नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है. पटना के गंगा घाट का जलस्तर भी तेजी से बढ़ा है. कई जगहों पर लोगों को पलायन करना पड़ रहा है.

मुख्यमंत्री ने बढ़ते जल स्तर का जायजा लेकर अधिकारियों को अभी से ही सचेत रहने का निर्देश दिया है. उनके साथ वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ मौजूद थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments