HomeBiharCM नीतीश का जनता दरबार : महिला बोली--सर, पुलिस ही हमारी जमीन पर...

CM नीतीश का जनता दरबार : महिला बोली–सर, पुलिस ही हमारी जमीन पर कब्जा कर रही है..फिर क्या हुआ..जानिए

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: पूर्वजों के नाम से जमीन के विवाद को लेकर खगड़िया से आए युवक ने सीएम नीतीश के जनता दरबार मे शिकायत की,जिसमें सीएम ने सीधे अधिकारियों को फोन करके मामले को देखने को कहा.

मुजफ्फरपुर की महिला ने 2019 के केस की शिकायत की जिसमें पुलिसकर्मियों पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाई है.इस आरोप के बाद सीएम ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से सीधे फोन करके मामले को देखने को कहा.वहीं एक दूसरी महिला ने सरपंच पति पर गंभीर आरोप लगाए.सीएम नीतीश ने इस मामले मे अधिकारियों को फोन करके कहा कि जल्दी दिखवाइये..काहे इतना विलंब होता है.

इसके साथ ही मुजफ्फरपुर से ही आई एक महिला ने थाने की पुलिस पर उनकी निजी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाई,जिसके बाद नीतीश ने इस मामले को तुरंत देखने का आदेश दिया.बताते चले कि आज सीएम नीतीश के जनता दरबार में गृह,कारा,सामान्य प्रशासन,राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग समेत कई विभागों से जुड़ी समस्यायें सुन रहें हैं.सबसे ज्यादा शिकायत पुलिस और जमीन को लेकर आ रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments