लाइव सिटीज , पटना : बिहार सरकार के कार्य करने का तरीका लगातार बदल रही है. बता दें कभी अपराधियों को जेल की सलाखों में बंद करने वाली नीतीश सरकार ने अब नाबालिग से दुराचार के दोषी और उम्र कैद की सजा काट रहे राजद के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को पैरोल पर रिहा करने का आदेश दिया है. रविवार को सरकार की ओर से आदेश मिलने पर दुष्कर्म के दोषी पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को पेरोल पर छोड़ दिया गया है.
राजबल्लभ यादव राजद का पूर्व विधायक है. राजबल्लभ यादव लालू यादव के काफी करीबी माने जाते रहे है. राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी विधायक है. नाबालिग के साथ रेप के मामले में सजायाफ्ता राजबल्लभ यादव को 15 दिन की पैरोल मिली है . जेल प्रशासन के द्वारा मां के इलाज के लिए छोड़ा गया है. जेल प्रशासन ने आवेदन दिया था कि उसकी मां की तबीयत खराब है. जिसके ईलाज के लिए पैरोल पर रिहा करने की अनुमति दी जाए . अनुमति मिलने पर उसे छोड़ा गया है.
राजबल्लभ यादव 21 अगस्त को वापस जेल जायेंगे , लंबे समय तक जेल में बंद रहने के बाद पैरोल पर बाहर आ रहे है . बता दें राजबल्लभ को अदालत उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. 2016 में राजबल्लभ यादव पर 15 साल की एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा था. बिहार में उस समय में भी जदयू और राजद का गठबंधन सरकार थी. ऐसे में राजबल्लभ यादव के खिलाफ मामला काफी दिनों तक लंबित रहा था. लेकिन बाद में विवाद बढ़ जाने के बाद राजबल्लभ यादव पर कड़ी कार्रवाई गई. बाद में राजबल्लभ यादव द्वारा सरेंडर किया गया था . राजबल्लभ यादव यादव की पत्नी विभा देवी विधायक हैं.