HomeBiharजातीय जनगणना पर जीत से जोश में JDU , ललन सिंह ने...

जातीय जनगणना पर जीत से जोश में JDU , ललन सिंह ने कहा – जनता की जीत, विरोधियों को लगा तमाचा

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: पटना हाईकोर्ट का एक बड़ा फैसला और नीतीश कुमार की पार्टी JDU की बल्ले-बल्ले। जी हां, बिहार में जातीय जनगणना को लेकर पटना हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने साफ कर दिया कि प्रदेश में जातीय जनगणना जारी रहेगी। उच्च न्यायालय के इस फैसले के बाद जेडीयू में जश्न का माहौल है। सभी ने एकसुर में पटना हाईकोर्ट के फैसले का स्वागत किया है। जेडीयू के नेता अब फूले नहीं समा रहे हैं और विरोधियों पर तीखा तंज कस रहे हैं।

जेडीयू के के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने खुशी का इजहार करते हुए ट्वीट किया है और लिखा है कि जातीय गणना के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय ने याचिका खारिज की है, उसका स्वागत है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जातीय गणना रोकने का षड़यंत्र विफल हुआ और जातीय गणना का रास्ता प्रशस्त हुआ। जातीय गणना राज्य हित में है और यह पूरे देश में होना चाहिए।

आपको बता दें कि आज हाईकोर्ट ने जातीय गणना को रोकने वाली सभी याचिका को खारिज कर दिया है. 8 याचिकाकर्ताओं ने जातीय गणना पर अपना पक्ष रखा था. एडिशनल जनरल पीके शाही ने सरकार का पक्ष रखा था. बीजेपी लगातार बिहार में जातीय गणना पर रोक की मांग कर रही थी तो वहीं, महागठबंधन इसे जनता के लिए जरूरी बताता रहा था. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments