HomeBiharI.N.D.I.A. के 21 सांसद पहुंचे मणिपुर : जमीनी हालात का लेंगे जायजा, 3...

I.N.D.I.A. के 21 सांसद पहुंचे मणिपुर : जमीनी हालात का लेंगे जायजा, 3 महीनों से जारी है हिंसा

लाइव सिटीज, पटना: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवपलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) के 21 सांसदों का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुंच गया है। सभी सांसद राज्य में तीन महीनों से जारी हिंसा मामले पर पहले जमीनी स्थिति का आकलन करेंगे और यहां के लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर सरकार और संसद को अपनी राय भी देंगे।

बताया जा रहा है कि विपक्षी दलों के I.N.D.I.A. गठबंधन में शामिल 16 पार्टियों के 21 सांसद मणिपुर के लोगों के दर्द और जमीनी स्थिति को समझने के लिए इम्फाल आए हैं। इसी बीच कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘हम राजनीतिक मुद्दे उठाने के लिए नहीं बल्कि मणिपुर के लोगों के दर्द और जमीनी स्थिति को समझने के आए हैं। सरकार ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई है।

बता दें कि शनिवार को मैतेई समुदाय की महिलाओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कुकी समुदाय के लिए प्रशासन अलग से कोई नियम ना बनाए। महिलाओं के संगठन ऑल कोंगबा रोड यूनाइटेड क्लब्स ऑर्गनाइजेशन की तरफ से बुलाए गए इस प्रोटेस्ट में बड़ी संख्या में मैतेई समुदाय के पुरुष भी शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments