HomeBiharदरभंगा में इंटरनेट सेवा बैन, अगले 3 दिनों तक जारी रहेगा प्रतिबंध,...

दरभंगा में इंटरनेट सेवा बैन, अगले 3 दिनों तक जारी रहेगा प्रतिबंध, जानिए क्या है पूरा मामला

इस वक्त एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि बिहार के दरभंगा जिले में सांप्रदायिक सौहार्द को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है और फेसबुक, व्हाट्सएप सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आज शाम 4 बजे से 30 जुलाई की शाम 4 बजे तक के लिए बैन लगा दिया है। इस अवधि के दौरान इंटरनेट सेवा बंद रहेगा।

आपको बता दें कि बिहार सरकार के गृह विभाग ने सांप्रदायिक सौहार्द को लेकर बड़ा फैसला लिया है। कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से सोशल मीडिया के जरिए दरभंगा में समाजिक-सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई थी। इसके बाद बिहार गृह विभाग ने इंडियन टेलीग्राफ एक्ट 1875 की धारा-5 के तहत ये फैसला लिया है।

इसमें फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, QQ, WeChat, Qzone, Tublr, Google+, Baidu, Skype, Viber, Line, Snapchat, Pinterest, Telegram, Reddit, Snaptish, YouTube (upload), Vinc, Xanga, Buaanet, Flickr और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स Meant For Mass Messaging सेवाएं स्थगित रहेंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments