लाइव सिटीज , पटना: तारीख़ के मुताबिक 10 जुलाई तक निर्गत राशि का कम से कम 50 प्रतिशत राशि का व्यय किया जाना था लेकिन जूनियर इंजीनियर द्वारा की गई जांच में 25 स्कूल प्रबंधकों द्वारा निर्माण कार्य शुरू ही नहीं किया गया था लिहाजा इन सभी प्रधानाध्यापकों का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। साथ ही निर्माणकार्य शुरू नहीं किए जाने की वजह से 63 प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीक मांगा गया है :बिहार में शिक्षा विभाग अब पूरी तरह से हरकत में आ गया है। सूबे के स्कूलों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश के बाद लगातार स्कूलों की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया जा रहा है।
फिलहाल एक्शन में आते हुए शिक्षा विभाग ने 1 जुलाई से 18 जुलाई तक स्कूलों में चले निरीक्षण के दौरान बगैर इजाजत लिए छुट्टी पर रहने वाले पटना जिले के कुल 304 टीचर्स की तनख्वाह पर रोक लगा दी है। साथ ही जिले के 25 स्कूलों के प्रधानाध्यापक के वेतन पर भी रोक लगा दी गई है।
इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत जिले के स्कूलों में कार्य निर्माण के लिए कुल 1142.70 लाख राशि निर्गत की गई थी। इस राशि से स्कूलों में छात्रों के लिए शौचालय निर्मण, प्रधानाध्यापक कक्ष सहित स्कूलों में अन्य कार्य किए जाने हैं।
निर्धारित तारीख़ के मुताबिक 10 जुलाई तक निर्गत राशि का कम से कम 50 प्रतिशत राशि का व्यय किया जाना था लेकिन जूनियर इंजीनियर द्वारा की गई जांच में 25 स्कूल प्रबंधकों द्वारा निर्माण कार्य शुरू ही नहीं किया गया था लिहाजा इन सभी प्रधानाध्यापकों का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। साथ ही निर्माणकार्य शुरू नहीं किए जाने की वजह से 63 प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।