HomeBiharविधानसभा पैदल मार्च के दौरान BJP नेताओं पर हुए लाठीचार्ज मामले में...

विधानसभा पैदल मार्च के दौरान BJP नेताओं पर हुए लाठीचार्ज मामले में जांच टीम ने जेपी नड्डा को सौंपी रिपोर्ट, जानिए क्या लिखा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजधानी पटना में भाजपा नेताओं पर विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज को लेकर जो केंद्रीय टीम गठित की गई थी। अब उस टीम ने जांच रिपोर्ट तैयार कर जेपी नड्डा को सौंप दिया है। इस टीम ने भाजपा के तरफ से मनोज तिवारी, रघुवर दास, सुनीता दुजाल सुनीता दुग्गल व विष्णु दयाल राम भी शामिल थे।

दरअसल, विधानसभा मार्च के दौरान भाजपा नेताओं के ऊपर राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर जमकर लाठियां चलाई गई थी। जिसमें भाजपा ने कई नेताओं की तरफ से आए होप लगाया गया था कि पुलिस के लाठीचार्ज से उनके पार्टी के एक नेता की मौत हो गई थी। इसी मामले की जांच को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से चार सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया।

यह टीम पटना आई और उन सभी इलाकों में जाकर मुआयना की  जहां भाजपा के कार्यकर्ता विधानसभा मार्च के दौरान उपस्थित थे। इसके साथ ही साथ केंद्रीय टीम मृत भाजपा नेता के आवास पर जाकर भी सभी चीजों की जानकारी इकट्ठा की और अब अपनी जांच रिपोर्ट तैयार कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments