लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मानसून इस बार दगा दे गया है. तय समय से दस्तक देने बाद भी मानूसन में जो बारिश होनी चाहिए वो नहीं हो रही है. मौसम विभाग की माने तो बिहार में अभी मानूसन कमजोर ही रहने वाला है. मौसम विभाग ने 23 जुलाई तक के लिए पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी की है. उत्तर बिहार के जिलों में अच्छी वर्षा की संभावना नहीं है. इस अवधि में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है.
पटना मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की ट्रफ लाइन दक्षिण की ओर खिसक सकती है, जिस वजह से प्रदेश में 18 जुलाई से 23 जुलाई तक बारिश के आसार कम हैं. हालांकि मौसम विभाग ने 23 जुलाई के बाद भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, उत्तर बिहार में अगले 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है.
पटना मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक, पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. साथ ही पटना समेत 21 जिलों में ठनका गिेरने और बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है.