लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क:;नई दिल्ली के ‘द अशोक हॉल’ में NDA की बैठक हो रही है, जहां आगामी चुनावी महासमर को लेकर गठबंधन के 38 साथियों के साथ रायशुमारी हो रही है और आगे की रणनीति तैयार की जा रही है। इस बैठक को सत्ता पक्ष के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। हाल ही में NDA का हिस्सा बनने वाले लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान भी इस बैठक में शिरकत कर रहे हैं।
NDA की बैठक के दौरान एक बहुत ही शानदार नजारा देखने को मिला, जब पीएम मोदी NDA के सभी घटक दल के नेताओं के साथ बारी-बारी से मिल रहे थे, तभी पीएम मोदी ने चिराग पासवान की तरफ भी हैंडशेक करने के लिए हाथ बढ़ाया लेकिन चिराग पासवान ने तुरंत सम्मान जाहिर करते हुए झुककर पीएम मोदी के पैर छू लिए, जिसके बाद पीएम मोदी ने भी बच्चे की भांति चिराग पासवान को गले से लगा लिया और फिर उनकी पीठ थपथपायी। ये नजारा बेहद ही शानदार रहा।
गौरतलब है कि चिराग पासवान लगातार खुद को पीएम मोदी का हनुमान करार देते है। वे अक्सर कहते हैं कि पीएम मोदी का हनुमान हूं। उन्हें मैं सच्चे मन से सम्मान देता हूं।