HomeBihar'किसी भी हाल में हाजीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे'.. LJPR अध्यक्ष चिराग...

‘किसी भी हाल में हाजीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे’.. LJPR अध्यक्ष चिराग पासवान का ऐलान

लाइव सिटीज, पटना: एनडीए में शामिल होने के बाद LJP (R) प्रमुख और जमुई सांसद चिराग पासवान किसी भी हाल में हाजीपुर लोकसभा सीट अपने हाथ से निकलने नहीं देना चाहते हैं. ऐसे में चाचा पशुपति पारस और भतीजे चिराग पासवान के बीच की जंग ने एनडीए के सामने नई मुसीबत खड़ी कर दी है. इन सबके बीच चिराग पासवान ने साफ कर दिया है कि वे किसी भी कीमत पर हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे.

चिराग पासवान ने कहा कि गोपालगंज सीट हम लोग जीते. मोकामा में कड़ी टक्कर हुई. उसके बाद नीतीश कुमार गठबंधन से अलग हो गए. तब से लेकर अभी तक बीजेपी के कई नेताओं से बातचीत होती रही. यकीनन हम लोगों की कुछ चिताएं थीं, जिसे शर्तों का नाम दिया जाता है. वो शर्त नहीं बल्कि चिंता थी. जिसे हम लोगों ने बीजेपी के शीर्ष नेताओं के सामने रखा.

केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय से कई बार हमारी मुलाकात हुई. उनके सामने भी हमने अपनी बात रखीं. सकारात्मक चर्चा हुई और एक आम सहमति बनने के बाद सोमवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से चर्चा हुई. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से बात बात हुई. जिसके बाद हमने NDA से जुड़ने का फैसला लिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments