लाइव सिटीज, पटना: एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन प्रतिबद्ध संगठन) की बिहार इकाई द्वारा आज पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर समन्वय हेतु विभिन्न सेवा संघों की बैठक स्थानीय अभियंता भवन में बुलाई गई l बैठक की अध्यक्षता एनएमओपीएस के संरक्षक तथा बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ (गोप गुट) के महासचिव श्री प्रेमचंद सिन्हा द्वारा की गई l
इस मौके पर एनएमओपीएस, बिहार की तरफ से सभी सेवा संघ के प्रतिनिधियों से पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर एनएमओपीएस, बिहार का सहयोग करने की अपील की गई तथा एनएमओपीएस द्वारा घोषित सभी कार्यक्रमों में अपने संगठन की पूरी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई lबैठक में एनएमओपीएस का परिचय देते हुए बताया गया कि इस संगठन के प्रयासों के परिणाम स्वरूप वर्ष 2019 में एनपीएस में सरकारी अंशदान 10% से बढ़ाकर 14% किया गया तथा मार्च 2022 से अब तक लगभग 6 राज्यों में पुरानी पेंशन योजना की बहाली की गई l
बैठक में एनएमओपीएस के आगामी कार्यक्रमों 1 अगस्त से 9 अगस्त तक सभी सांसदों के आवास पर घंटी बजाओ कार्यक्रम, 1 सितंबर को ब्लैक डे कार्यक्रम, 1 अक्टूबर को नई दिल्ली में रैली तथा 10 दिसंबर को पटना में रैली के संबंध में जानकारी दी गई। इस बैठक में पिछले दिनों माननीय वित्त मंत्री द्वारा विधानमंडल में एनपीएस के संबंध में दिए गए वक्तव्य के संबंध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया तथा माननीय मुख्यमंत्री से यथाशीघ्र इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए बिहार में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने का अनुरोध किया गया l
सभी संघों के माध्यम से समेकित ज्ञापन भी देने का निर्णय लिया गया। एनएमओपीएस बिहार की तरफ से इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय, प्रदेश महासचिव शशि भूषण कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी/ पप्पू कुमार, उपमहासचिव डॉ अविनाशी सदगुरु, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता संतोष कुमार, प्रदेश विधिक सलाहकार शंकर प्रसाद सिंह उर्दू मीडिया प्रभारी मोहम्मद नसरुल्लाह, मीडिया प्रभारी हलवंत सिंह, अमर दुबे,मिथिलेश पाठक, एवं आईटी सेल से अलिक सुंदर इत्यादि सैकड़ों एनपीएस कर्मियों द्वारा भाग लिया गया
इस अवसर पर बिहार के कई संगठनों के अध्यक्ष/महासचिव या उनके प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे यथा- बिहार अभियंत्रण सेवा संघ, बिहार राजस्व सेवा संघ, बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ, बिहार पशु चिकित्सा सेवा संघ, बिहार आपूर्ति सेवा संघ, बिहार अभियोजन सेवा संघ, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बिहार इकाई के सचिव एवं संयुक्त सचिव, बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन, बिहार विद्युत सेवा संघ, बिहार अवर अभियंता सेवा संघ, पटना उच्च न्यायालय अराजपत्रित कर्मचारी संघ, बिहार मोटरयान चालक संघ, बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य संघ, बिहार कारा लिपिक संघ, बिहार पुलिस अनु सचिव संघ, बिहार जन सेवक संघ, बिहार सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ, आईटीआई इंस्ट्रक्टर संघ, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेज़ फ़ेडरेसन,ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन, बिहार स्टेट प्रोफेसर संघ, बिहार पावर जूनियर इंजीनियर संघ, बिहार पुलिस चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ, विद्युत संघ, सेसा, बिहार अंकेक्षण संघ, बिहार फार्मासिस्ट एसोसिएशन, बिहार स्टेट इलेक्ट्रिसिटी एडमिनिस्ट्रेटिव एसोसिएशन, बिहार कृषि समन्वयक कार्य समिति, बिहार व्यवहार न्यायालय संघ, 30540 शिक्षक संघ, बिहार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संघ इत्यादि के प्रतिनिधि एवम् कई जिलों(भागलपुर,नालंदा,रोहतास आदि) के NMOPS टीम के सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।
कई सेवा संघों ने फोन के माध्यम से इस बैठक की सहमति भी दी है तथा सभी ने पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर एनएमओपीएस के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का आश्वासन दिया और आगामी कार्यक्रमों में पूरी सहभागिता सुनिश्चित करने की घोषणा की । एनएमओपीएस के मुख्य प्रवक्ता संतोष कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्ति की घोषणा की गई है l