लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मानसून ने पूरी तरह से रफ्तार पकड़ ली है। या यूं कहें कि सूबे में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। कुछ दिनों पहले लोग बारिश के लिए टकटकी लगाए बैठे थे और कड़ी धूप में हलकान हो रहे थे लेकिन अब भारी बारिश से लोगों की परेशानियां बढ़ गयी है। मौसम विभाग ने बिहार के लिए एकबार फिर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे में बिहार के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी पटना, कटिहार, मधुबनी, पश्चिमी चंपारण, भागलपुर, खगड़िया, मधेपुरा और सहरसा में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं, बिहार के सुपौल, अररिया और किशनगंज के कई इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग की माने तो शनिवार के बाद से दक्षिण बिहार में भारी बारिश देते होगी। वहीं, उत्तर बिहार में अगले कुछ दिनों में बारिश कम होने की संभावना है। इसके साथ-साथ दक्षिण और उत्तर बिहार में अगले 24 घंटे में कई जिलों में वज्रपात होने की भी आशंका है लिहाजा लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की गई है।