HomeBiharबीजेपी नेता की मौत पर पार्टी ने मनाया काला दिवस, सदन में...

बीजेपी नेता की मौत पर पार्टी ने मनाया काला दिवस, सदन में जमकर हंगामा, 2 बजे तक कार्यवाही स्थगित

लाइव सिटीज, पटना: बीजेपी नेता विजय कुमार सिंह की मौत पर पार्टी के नेताओं ने शुक्रवार (14 जुलाई) को बिहार विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और काला दिवस मनाया. बीते कल हुई घटना पर सदन के अंदर बीजेपी के नेताओं ने जमकर हंगामा किया. कुर्सियां उठा लीं. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कुछ ही देर में दो बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा.

विधानसभा मार्च से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार ने जानबूझकर लाठीचार्ज कराया है। इस पूरे मामले को लेकर लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा में भी विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएंगे.

सम्राट चौधरी ने गरजते हुए कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी का आंदोलन है. ये शिक्षक का आंदोलन नहीं है, हम उनके समर्थन में थे.हमने शिक्षकों को नहीं बुलाया है.हम दूसरे के बल पर राजनीति नहीं करते हैं.भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ता के बल पर आंदोलन करती है, तभी तो इतने शिष्टाचार तरीके से हम आंदोलन कर रहे थे.उन्होंने स्पष्ट कहा कि मेरे पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही हिंसा का एक वीडियो दिखाइए लेकिन एक नहीं दिखा पाए.

आज बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र का आखिरी दिन है. आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी के विधायकों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया. विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. करीब चार से पांच मिनट ही सदन चला. अब दोपहर दो बजे के बाद फिर शुरू होगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments