लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के आज अंतिम दिन विधानसभा की कार्यवाही हंगामे के बीच शुरू हो गई है. कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया. बीजेपी नेता वेल में पहुंच कर नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद विधानसकभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने विधायक संजय सिंह को मार्शल आउट करने का निर्देश दिया. जिस पर विधायक को मार्शल ने उठाकर बाहर कर दिया.
उधर विधान परिषद की कार्यवाही भी शुरू हो चुकी है. बीजेपी पार्षद दिलीप जायसवाल ने लाठीचार्ज का मामला सदन में उठाया. इससे पहले आज विधानसभा और विधान परिषद परिसर में चारों तरफ घूम कर बीजेपी नेताओं सरकार के खिलाफ की है नारेबाजी की और विरोध जताया.
5 दिनों के छोटे से सत्र में पिछले 4 दिनों में तेजस्वी यादव के चार्जशीटेड होने के बाद उनके इस्तीफे की मांग और शिक्षकों के मामले लेकर जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है और आज भी बीजेपी के तेवर सख्त हैं. हमेशा की तरह आज भी विधानसभा की कार्यवाही 11:00 बजे से प्रश्नकाल से शुरू हुई, लेकिन आज अंतिम दिन भी विधानसभा सत्र सही ढंग से चलेगा इसकी उममीद कम ही है.