लाइव सिटीज, पटना: जनता दल (यू) के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने बिहार में लागू नई शिक्षक बहाली नियमावली, तेजस्वी यादव से इस्तीफा, 10 लाख लोगों को नौकरी आदि मुद्दों को लेकर आज गुरुवार (13 जुलाई) को बीजेपी ने गांधी मैदान से विधानसभा मार्च को नौटंकी बताते हुए कहा है कि विपक्ष में बैठकर भाजपा नकारात्मक राजनीति कर रही है।
झा ने कहा कि ओछे और घटिया हथकंडों का सहारा लेकर भाजपा भय की राजनीति कर रही है । सत्ता से बाहर होते ही भाजपा के नेता आपा खोकर अंतिम स्तर तक के हथकंडे अपनाने लगते हैं । झा ने कहा सदन जनता के पैसों से जनता के लिए चलता है और सदन में जनता से जुड़े मुद्दों का हल होना चाहिए।
आगे उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग सकारात्मक विपक्ष के रूप में अपने सवाल सदन में उठा सकते थे लेकिन विधानसभा मार्च के माध्यम से यह लोग राजनीतिक नौटंकी को बढ़ावा दे रहे हैं। इससे यह साबित होता है कि लोकहित के मुद्दों से भाजपा के लोगों का कोई वास्ता नहीं है। झा ने कहा कि बिहार की जनता भाजपा के असली चेहरे और चरित्र को पहचान चुकी है और आने वाले लोकसभा और विधान सभा चुनावों में इनको सही जवाब देगी और इनका हिसाब करेगी।