HomeBiharमानसून सत्र के आज तीसरे दिन भी सदन की कार्यवाही नहीं चल...

मानसून सत्र के आज तीसरे दिन भी सदन की कार्यवाही नहीं चल सकी, विपक्ष के हंगामें के बीच कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित 

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा में मानसून सत्र का सत्र के आज तीसरे दिन सदन में कार्यवाही शुरू हो चुकी है. लैंड फॉर जॉब मामले में बीजेपी लगातार उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर हमलावर है और उनके इस्तीफे कर रही है. इस मांग को लेकर आज भी बीजेपी का सदन में हंगामा जारी है. सदन में नीतीश कुमार और तेजस्वी भी मौजूद हैं. प्रशनकाल शुरू हो गया है.

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सदन में कहा कि सरकार ने कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन आज छात्रों को लाठी से पिटवा रहे हैं. विजय सिन्हा ने कहा नीतीश कुमार के भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई को लेकर पूरा देश दिवाना था, लेकिन आज सीएम ने भ्रष्टाचारियों से समझौता कर लिया है.

नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के बोलने के बाद विपक्ष ने दोबारा हंगामा शुरू कर दिया. विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी लगातार विपक्ष के लोगों से बैठने और शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं, लेकिन विपक्ष के लोग अपनी मांग पर अड़े हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments