लाइव सिटीज, पटना: रोजगार के मुद्दे पर भाजपा के तेवर तल्ख हैं. 13 जुलाई को भाजपा गांधी मैदान से लेकर विधानसभा तक मार्चकरने जा रही है. पार्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रोजगार को लेकर हिसाब भी मांग रही है. भाजपा ने 13 जुलाई के पहले रोजगार का रोड मैप बताने की मांग रखी है. पूर्व मंत्री सह विधायक नितिन नवीन ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर रोड मैप नहीं बताया गया तो सड़क से सदन तक बीजेपी सरकार को घेरेगी.
नितिन नवीन ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था. 20 कैबिनेट की बैठक हो चुकी लेकिन तेजस्वी यादव अपना वादा पूरा नहीं कर पाये. सरकार 13 जुलाई के पहले रोजगार का रोड मैप बताए नहीं तो 13 जुलाई को भाजपा नेता सड़कों पर उतरेंगे और विधानसभा मार्च करेंगे.
तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव के दौराने रोजगार देने का वादा किया था. उन्होंने कहा था कि पहली कैबिनेट में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे. बाद में नीतीश कुमार ने भी 20 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था. अब कोई भी दल रोजगार की बात नहीं कर रहा है.