HomeBiharकटिहार में नदी व नहर में डूबने से 3 बच्चों की मौत,...

कटिहार में नदी व नहर में डूबने से 3 बच्चों की मौत, स्नान करने के दौरान हादसा

लाइव सिटीज, कटिहार: मानसून के आगमन ने नदियों के जलस्तर को बढ़ा दिया है. वहीं डूबने से मौत की घटनाएं अब बढ़ गयी हैं. कटिहार और मोतिहारी में हुए अलग-अलग हादसों में 3 बालक समेत 4 लोगों की मौत हुई है. कटिहार में बरंडी नदी की धार में दो बच्चे डूब गए जबकि एक बच्चे की मौत नहर में डूबने से हो गयी. मोतिहारी में एक अधेड़ की जान चली गयी.

कटिहार के कुरसेला प्रखंड क्षेत्र के मधेली गांव के समीप गुरुवार को बरंडी नदी की धार में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही मधेली बांधटोला गांव में कोहराम मच गया. जिसने भी घटना के बारे में सुना वह बरंडी नदी की ओर दौड़ पड़े. नदी के धार से मृत बच्चे का शव बाहर आते ही परिवारजनों के मातम से माहौल गमगीन हो उठा.

मृत बच्चों के निकट परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे नदी में स्नान करने गये थे. स्नान करने के क्रम में बच्चों का पांव गहरे पानी में चला गया और बच्चे नदी में डूब गये. घटना की जानकारी पर तकरीबन आधा घंटा बाद स्थानीय गोताखोरों की सहायता से नदी से बच्चों को निकालने पर मृत पाया गया.

मृत बच्चे के परिजनों ने घटना की जानकारी संबंधित अंचल कार्यालय और थाना को दी. बरारी पुलिस ने मधेली पहुंच कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टर्माटम के लिए कटिहार भेज दिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments