लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: कांग्रेस ने कन्हैया कुमार बड़ी जिम्मेदारी दी है। कांग्रेस ने पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई का प्रभारी कन्हैया कुमार को बना दिया है। कन्हैया कुमार को एनएसयूआई का प्रभारी बनाए जाने की जानकारी कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने दी। गुरुवार को पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कन्हैया कुमार को तत्काल प्रभाव से भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) का प्रभारी नियुक्त किया है।
बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले कन्हैया कुमार को लेकर चर्चाएं चल रही थीं कि पार्टी उन्हें दिल्ली या बिहार में प्रदेश प्रभारी जैसे किसी अहम पद की जिम्मेदारी दे सकती है। हालांकि कन्हैया कुमार के राजनीतिक अनुभव के देखते हुए पार्टी के शीर्ष नेता इसके पक्ष में नहीं थे। ऐसे में उन्हें एनएसयूआई का प्रभारी बनाया गया है।
बताया जाता है कि पार्टी ने ये फैसला उनके छात्रों से साथ काम करने के अनुभव को देखते हुए लिया है। बता दें, जेएनयू में पढ़ाई के दौरान की छात्र राजनीति में आ गए थे। जेएनयू में कन्हैया ने छात्र संघ का चुनाव लड़ा और जीतकर अध्यक्ष बने थे।