HomeBiharलचर स्वास्थ्य व्यवस्था: स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल....एंबुलेंस नहीं मिली तो एसआई...

लचर स्वास्थ्य व्यवस्था: स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल….एंबुलेंस नहीं मिली तो एसआई को ठेले पर ले गए अस्पताल

लाइव सिटीज, मुज़फ्फरपुर/ अभिषेक: एक ओर जहां मिशन 60 के तहत स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही के कारण दिन-ब -दिन व्यवस्था लचर होता दिख रहा है। बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था की ओ खोलते हुए एक वीडियो और सामने आया है।

बता दें कि बिहार स्पेशल पुलिस के एसआई मदन मोहन चौधरी का पैर फैक्चर हो गया। इसके बाद 102 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस को बुलाया पर घंटे भर से ज्यादा होने पर एंबुलेंस नहीं आई तो मजबूरी में ठेले पर ले जाना पड़ा, जिसका वीडियो भी सामने आ गया है। इसके बाद बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।

दरअसल, एसआई मदनमोहन चौधरी मुजफ्फरपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगे नल से पानी लेकर वापस लौटने के क्रम में काई पर फिसल कर गिर गए और तीन जगह पैर फैक्चर हो गया। जिसके बाद साथियों ने उठाया और एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस 1 घंटे बाद नहीं आई। फिर साथियों ने ठेले पर लिटा कर अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments