लाइव सिटीज, पटना: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है। इस मामले पर अब भारतीय जनता पार्टी के साथ – साथ लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी की तरफ से बड़ा बयान आया है। इस मसले पर आरजेडी के विधायक भाई वीरेन्द्र ने विवादित बयान दिया है।
आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र ने केके पाठक पर हमला बोलते हुए विवादित बयान दिया है और कहा है कि केके पाठक लगातार बिहार के शिक्षा मंत्री और प्रदेश सरकार की फजीहत करा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुद संज्ञान लेते हुए केके पाठक को कान पकड़कर बाहर निकाल देना चाहिए।
इसके साथ ही आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा कि केके पाठक अपनी मनमर्जी से काम करते हैं। आखिरकार इन्हें क्या चाहिए, मुझे पता है। हालांकि इसका खुलासा बाद में होगा।