HomeBiharनालंदा में दिनदहाड़े बैंक से 11 लाख की हुई लूट, बदमाशों ने...

नालंदा में दिनदहाड़े बैंक से 11 लाख की हुई लूट, बदमाशों ने कर्मियों को बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: नालंदा में नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कर्मियों को बंधक बनाकर 11.30 लाख रुपए लूट लिये. घटना नगरनौसा थाना क्षेत्र के महमदपुर रामघाट स्थित शाखा की है. घटना की सूचना पाकर वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि लंच के बाद बैंक का काम शुरू हुआ था. उस वक्त बैंक में तीन ग्राहक ही थे. इनमें एक महिला और दो पुरुष थे. तभी दो बाइक पर करीब 6 से 7 लोग आए. वे सामान्य ग्राहक की तरह थे. बैंक में मौजूद कर्मियों ने काम के बारे में जब उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि एटीएम कार्ड के लिए आए हैं. जब तक बैंक कर्मियों को कुछ शक होता उनलोगों ने हथियार निकाल लिया. सभी को बंधक बना लिया.

अपराधियों ने बंधक बनाये गये बैंक कर्मियों से पैसे की मांग की. जब बैंक कर्मियों ने विरोध किया तो अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की. फिर बैंक में जमा करीब 11.30 लाख की लूट की और फायरिंग करते हुए भाग गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments