HomeBihar'शरद पवार पर नहीं पड़ेगा असर' : NCP में टूट के बाद लालू...

‘शरद पवार पर नहीं पड़ेगा असर’ : NCP में टूट के बाद लालू प्रसाद ने भरी हुंकार, कह दी ये बड़ी बात

लाइव सिटीज, पटना: महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी एनसीपी में फूट पड़ने के बाद अब अटकलें लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में बिहार में भी ऐसा ही राजनीतिक खेल हो सकता है. हालांकि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू यादव ने दावा किया है कि बिहार में ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. 

नीतीश कुमार पर लिखी गई पुस्तक के विमोचन के बाद महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर पूछ गए सवाल के जवाब में लालू यादव ने कहा, ‘शरद पवार को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. शरद पवार एक ताकत हैं जिसको नरेंद्र मोदी ने हिलाने की कोशिश की है, ये सब फेल हो जाएगा.’ 

लालू यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा,  ‘नरेंद्र मोदी चारों तरफ डाका डाल रहे हैं, शरद पवार विपक्षी एकजुटता बैठक में आये थे. देश के संविधान पर खतरा है नीतीश और मैं साथ-साथ रहे हैं.’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments