HomeBiharसीएम नीतीश ने एडीजी की लगाई क्लास, बोले- 'आपको कम सुनाई पड़ता...

सीएम नीतीश ने एडीजी की लगाई क्लास, बोले- ‘आपको कम सुनाई पड़ता है क्या, सुनबे नहीं किए तो इधर आइए

लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार के दौरान एडीजी मुख्यालय की क्लास लगा दी. फरियादियों की शिकायत सुनने के क्रम में कुछ ऐसा हुआ कि सीएम नीतीश कुमार को एडीजी मुख्यालय को फोन लगाना पड़ा. थोड़ी देर रिंग होने के बाद एडीजी मुख्यालय ने नीतीश कुमार का फोन रिसीव किया.

दरअसल भागलपुर से आई एक महिला शिकायतकर्ता जब सीएम को अपनी समस्या बताने लगी तो फूट-फूट कर रोने लगी. सीएम नीतीश कुमार ने महिला की फाइल को पढ़ा और महिला से कहा ‘आपकी समस्या क्या है, केस दर्ज काहे नहीं होता है.’ महिला ने रोते हुए कहा बड़ी उम्मीद से आपके पास आए हैं. इसके बाद सीएम ने अपने बगल में खड़े अधिकारियों को एडीजी को फोन लगाने का निर्देश दिया.

सीएम बगल में खड़े अधिकारियों ने एडीजी को फोन किया लेकिन एडीजी ने फोन उठाने में देरी कर दी. बस इतना था कि जैसे ही एडीजी ने फोन उठाया, सीएम ने कहा आपको सुनाई कम पड़ता है क्या.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments