HomeBiharअब मैट्रिक में भी होगी वोकेशनल की परीक्षा, ये विषय किए गए...

अब मैट्रिक में भी होगी वोकेशनल की परीक्षा, ये विषय किए गए शामिल

लाइव सिटीज, पटना: बिहार बोर्ड अब मैट्रिक में भी वोकेशनल विषय की परीक्षा लेगा. 9वीं में दाखिले के लिए हो रहे रजिस्ट्रेशन में बोर्ड वोकेशनल सब्जेक्ट में पंजीकरण कर रहा है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अभी तक केवल 11वीं और 12वीं में ही वोकेशनल विषय की परीक्षा लेता है, लेकिन अब इसे 10वीं में शामिल किया गया है. साल 2024-25 में होनी वाली मैट्रिक परीक्षाओं मे इन विषयों के भी एग्जाम होंगे।

बिहार बोर्ड की ओर से अब तक राज्य के कुल 81 स्कूलों में इस पाठ्यक्रम को शुरू किया जा चुका है. मैट्रिक में वोकेशनल पाठ्यक्रम के तहत आटोमोबाइल, ब्यूटी एंड वेलनेस, रिटेल और टूरिज्म को शामिल किया गया है. 3 हजार के करीब वोकेशनल कोर्स के छात्र वर्ष 2024 में मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे.

वहीं 9वीं में दाखिले के लिए अभी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है, इसमें भी वोकेशनल पाठ्यक्रम में पंजीकरण किए जा रहे हैं. इन पाठ्यक्रम में लिखित परीक्षा के अलावा प्रैक्टिकल एग्जाम भी होंगे.

वहीं बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए कक्षा 9 के छात्रों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. छात्र संबंधित स्कूलों के माध्यम से बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. बीएसईबी 10वीं परीक्षा 2025 के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई है.

दाखिले के लिए पंजीकरण फॉर्म स्कूल प्रमुखों द्वारा science.biharboardonline.com पर जमा किए जाएंगे. छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा और आवेदन पत्र में आवश्यक विवरण भरना होगा. आवेदन पत्र भरने के बाद छात्रों को इसे स्कूल प्रमुखों के पास जमा करना होगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments