HomeBiharनीतीश कुमार के महागठबंधन को लगा झटका, तो जदयू अध्यक्ष ललन सिंह...

नीतीश कुमार के महागठबंधन को लगा झटका, तो जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने क्या कहा ?

लाइव सिटीज‍ पटना: ,महाराष्ट्र की राजनीति में रविवार को एक और बड़ा भूचाल आया. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अ‍जित पवार उपमुख्‍यमंत्री बन गये. शरद पवार की पार्टी राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) तोड़कर शिव सेना-भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सरकार में शामिल हो गए. इसके बाद बिहार का भी सियासी पारा चढ़ गया.

महाराष्ट्र में हुए सियासी उलटफेर पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि यह बीजेपी की साजिश है.वह जनता के मत पर भरोसा नहीं करती है.इसलिए जोड़-तोड़ की राजनीति कर रही है,पर इससे उसे जनता का विश्वास आनेवाले चुनाव में मिलने वाला नही है.बिहार में उलटफेर के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी यहां भी कई बार प्रयास कर चुकी है,पर यहां उसे कुछ नहीं मिलने वाला है.

बता दें कि रविवार को महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर देखा गया. शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने बगावत कर दिया. बताया जा रहा है कि अजित पवार 53 में से 40 विधायकों के साथ मुख्यमंत्री शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गए. अजीत पवार को डिप्टी सीएम बनाया गया है. उनके साथ 8 नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई. कहा यह भी जा रहा है कि अजित पवार अपने चाचा के पार्टी पर दावा भी करने जा रहे हैं. वहीं शरद पवार का कहना है कि वह फिर से पार्टी को खड़ा करेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments