HomeBiharनीतीश की सांसदों से मुलाकात पर सियासत तेज : मंत्री मदन सहनी की...

नीतीश की सांसदों से मुलाकात पर सियासत तेज : मंत्री मदन सहनी की दो टूक, कहा : लेते रहते हैं फीडबैक…..

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लगातार विधायकों और सांसदों से हो रही मुलाकात पर सियासत गरम हो गई है। इस मामले पर अब विपक्षी दलों द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे हैं तो वहीं जेडीयू ने पलटवार भी करना शुरू कर दिया है।

नीतीश कुमार से सांसदों की हो रही मुलाकात पर मंत्री मदन सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री पहले भी अपने सांसदों और विधायकों से लगातार मुलाकात करते रहे हैं। वे जनप्रतिनिधियों से मिलकर क्षेत्र की समस्या का समाधान करने में लगे रहते हैं। आखिर इसमें क्या बुराई है?

बीजेपी द्वारा 13 जुलाई को विधानसभा मार्च के सवाल पर मंत्री मदन सहनी ने कहा कि बीजेपी के पास अब कोई काम नहीं बचा है। एक तरफ वे गुणवत्ता खोजेंगे और दूसरी तरफ सरकार के फैसले का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थियों को सोचना चाहिए कि सरकार ने अगर फैसला लिया है तो वो सही है। सरकार किसी को भी परीक्षा देने से वंचित नहीं कर सकता।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments