HomeBiharपटना के गांधी मैदान में अदा की गई नमाज, अलर्ट मोड में...

पटना के गांधी मैदान में अदा की गई नमाज, अलर्ट मोड में जिला प्रशासन, 413 मजिस्ट्रेट की तैनाती

लाइव सिटीज, पटना: बकरीद के मौके पर पटना के गांधी मैदान में गुरुवार (29 जून) की सुबह नमाज अदा की गई. बकरीद को लेकर जिला प्रशासन भी मुस्तैद है तो वहीं मुस्लिम भाइयों में भी खुशी दिख रही है. बकरी बाजार में काफी भीड़ देखी गई. पटना के सब्जीबाग, न्यू मार्केट, फुलवारी शरीफ, पटना सिटी के खाजेकलां, आलमगंज आदि इलाकों में रौनक है. गांधी मैदान समेत पटना के अलग-अलग इलाकों में नमाज अदा करने का समय निर्धारित किया गया है.

पटना के गांधी मैदान में सुबह 7:30 बजे नमाज अदा की गई. पटना जंक्शन स्थित जामा मस्जिद में सुबह 8:00 बजे नमाज की गई है. कोतवाली थाना के पास मस्जिद में सुबह 7:15, हाई कोर्ट स्थित मस्जिद में 7:00 बजे, हज भवन स्थित मस्जिद में 7:00, सब्जीबाग नई मस्जिद में 7:45 बजे और दरियापुर स्थित मस्जिद में सुबह 7:45 बजे नमाज अदा की गई.

बकरीद को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर ने पूरे जिले में 413 स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की है. उनके साथ सशस्त्र बल और लाठी बल को भी लगाया गया है. संवेदनशील स्थानों पर अत्यधिक सतर्कता बरती जाएगी.

पटना सदर अनुमंडल में 78, पटना सिटी अनुमंडल में 133, दानापुर अनुमंडल में 61, बाढ़ अनुमंडल में 57, मसौढ़ी अनुमंडल में 36 और पालीगंज अनुमंडल में 48 स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments