लाइव सिटीज, पटना: विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेने आए सियासी दलों के कई नेता पटना साहिब गुरुद्वारा भी पहुंचे. जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी शनिवार को पटना साहिब तख्त श्री हरमंदिर पहुंचीं और माथा टेका. उन्होंनेगुरुद्वारा आने के बाद अपनी प्रसन्नता जाहिर की और देश की खूबसूरती के बारे में बताया.
जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक संपन्न होने के बाद भी पटना में ही रूकी रहीं. शनिवार को वो पटना साहिब गुरुद्वारे पहुंचीं. उन्होंने मत्था टेकने के बाद कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी एक हैं. उन्होंने बिहार आने पर अपनी खुशी जाहिर की. महबूबा मुफ्ती का स्वागत किया गया व सिरोपा देकर सम्मानित किया.
गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने इन खास मेहमानों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया. वहीं दरबार साहब ने सिरोपा देकर सम्मानित किया. मेहमानों को पटना साहिब के अद्भुत इतिहास के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह महाराज के जन्म की कहानी सुनायी गयी.