HomeBihar24 जिलों में बारिश की संभावना, अच्छी वर्षा के लिए करना होगा...

24 जिलों में बारिश की संभावना, अच्छी वर्षा के लिए करना होगा 8 दिनों का इंतजार

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में आज यानी शनिवार को प्रदेश के 24 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर के बारिश होने का पूर्वानुमान है. मौसम विभागकी मानें तो पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण गोपालगंज सारण सिवान मधुबनी बक्सर बेगूसराय जैसे जिलों में 5 से 15 मिलीमीटर तक बारिश होने का पूर्वानुमान है. हालांकि बिहार के सभी जिलों में आसमान पर बादल छाए रहेंगे और पटना गया नालंदा जैसे जगहों पर हल्की बारिश देखी जा सकती है।

मौसम विभाग की मानें तो पूर्वानुमान के अनुरूप है इस बार जून के महीने में मानसून की बारिश काफी कम दर्ज की गई है हालांकि जुलाई के शुरुआत से ही अच्छे बारिश के आसार बन रहे हैं. राजधानी पटना समेत प्रदेश के सभी हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून सक्रिय हो गया है इस वजह से अधिकतम तापमान में कमी आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

वहीं, सीमांचल के क्षेत्रों में कई जगहों पर अच्छी बारिश हो रही है मगर वर्तमान समय में दक्षिण पश्चिम मानसून की रेखा बक्सर से होकर गुजर रही है. ऐसे में अगले 2 दिनों के दौरान रोहतास, कैमूर, बक्सर जैसे जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश होने का पूर्वानुमान है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments