HomeBiharविपक्षी दलों की बैठक के बाद बदली सियासी फिजां : कांग्रेस ने साधा...

विपक्षी दलों की बैठक के बाद बदली सियासी फिजां : कांग्रेस ने साधा निशाना, कहा : BJP के बेतुके सवालों से नहीं पड़ता असर

लाइव सिटीज, पटना: विपक्षी एकता की महाबैठक के बाद बिहार में सियासी फिजां बदल गई है। अब पक्ष और विपक्ष द्वारा लगातार बयानबाजी हो रही है। इस बीच कांग्रेस की तरफ से भी बड़ा बयान आया है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी पर तीखा निशाना साधा गया है।

बिहार कांग्रेस मीडिया सेल के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि बीजेपी को महागठबंधन की कोई भी गतिविधि कारगर नहीं दिखती है। इसके साथ ही राजेश राठौड़ ने कहा कि बीजेपी पहले बैठक होने पर ही सवाल खड़े कर रही थी और अब बैठक के मुद्दों पर प्रश्नचिह्न लगा रही है।

बिहार कांग्रेस के नेता राजेश राठौड़ ने ये भी कहा कि बीजेपी के सवाल खड़े करने से विपक्षी एकता की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वहीं, अरविंद केजरीवाल को लेकर राजेश राठौड़ ने कहा कि वे बैठक में शामिल हुए और वे विपक्षी एकता के साथ हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को साथ देने का काम विपक्षी दल वक्त आने पर करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments