लाइव सिटीज पटना: बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार (23 जून) को विपक्षी एकता की बैठक होने वाली है. सीएम नीतीश कुमार अगुवाई कर रहे हैं. इसको लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है. बैठक से एक दिन पहले से ही पटना में गैर बीजेपी दलों के नेताओं का महाजुटान शुरू है. इस बैठक में शामिल होने को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पटना पहुंच गई हैं. इनको एयरपोर्ट पर बिहार सरकार के मंत्री शीला मंडल ने रिसीव किया. वहीं बैठक से पहले बुधवार (21 जून) की रात लालू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है.
दरअसल पटना में 23 जून को बीजेपी विरोधी दलों की बैठक होगी. विपक्षी एकता की पहली बैठक की मेजबानी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं. इसको लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है. खाने-पीने और रहने का प्रबंध हो चुका है. इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव बुधवार को सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. लालू यादव डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच आधे घंटे तक बात हुई. दोनों नेताओं के बीच 23 जून को विपक्षी दलों की होने वाली बैठक को लेकर चर्चा हुई. बताया जा रहा है कि विपक्षी दलों की बैठक की तैयारियों का जायजा लेने लालू यादव सीएम हाउस पहुंचे थे.
इस बैठक में शामिल होने को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पटना पहुंच गई हैं. इनको एयरपोर्ट पर बिहार सरकार के मंत्री शीला मंडल ने रिसीव किया. महबूबा मुफ्ती सीधे राजकीय अतिथिशाला पहुंची. कुछ देर बाद यह सीएम नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर जाएगी. वहीं आज शाम 5.30 बजे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पहुंचने का समय है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा पटना पहुंचेंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी आज ही 5.30 बजे पहुंचेंगे. सभी नेता स्पेशल फ्लाइट से पटना आएंगे.
ममता बनर्जी आज दोपहर 3 बजे पटना पहुंचेंगी. उनके साथ उनके भतीजे और तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी भी रहेंगे. ममता बनर्जी आज शाम 5:20 बजे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पटना में मुलाकात करेंगी. खबर है कि शाम तक पटना आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीधे राबड़ी आवास जाएंगी. यहां लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगी और फिर सीएम नीतीश कुमार से भी मिलेंगी. वहीं दूसरी ओर भाकपा महासचिव डी राजा और भाकपा माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य भी आज ही पटना पहुंच रहे हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, उमर अब्दुल्ला समेत कई अन्य नेता शुक्रवार की सुबह पहुंच रहे हैं. बता दें कि विपक्षी एकता मीटिंग में शामिल होने के लिए पटना आ रहे नेताओं को ठहराने के लिए स्टेट गेस्ट हाउस, सर्किट हाउस के अलावा पटना के कई होटलों में भी कमरे बुक किए गए हैं. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री पार्टियों के अध्यक्ष को स्टेट गेस्ट हाउस में ठहराने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा अगर कोई होटल में रहना चाहे तो उसके लिए भी वैकल्पिक इंतजाम किए गए हैं.