HomeBiharनीतीश कुमार इस कारण नहीं गए चेन्नई दौरे पर, विजय चौधरी ने...

नीतीश कुमार इस कारण नहीं गए चेन्नई दौरे पर, विजय चौधरी ने असली कारण बता दिया

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन के निमंत्रण पर आज चेन्नई जाने वाले थे, लेकिन अचानक उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया. इसको लेकर कई तरह के कयास लगने लगे, लेकिन जदयू के वरिष्ठ नेता और वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अस्वस्थ हो गए हैं. अस्वस्थ होने के कारण ही उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया.

विजय चौधरी ने कहा कोई भी कभी भी अस्वस्थ हो सकता है और मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन से बातचीत कर उनको सारी स्थिति के बारे में जानकारी दे दी है. इसलिए यह कोई बड़ी बात नहीं है. असल में 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होने जा रही है और यह कहा जा रहा था कि नीतीश कुमार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें भी पटना आने का न्योता देंगे.

कई राज्यों के मुख्यमंत्री से नीतीश कुमार ने पहले मिलकर विपक्षी एकजुटता की बैठक में आने का न्योता दिया था, लेकिन स्टालिन से मिलने नहीं जा पाए थे. इससे पहले स्टालिन के जन्मदिन पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही गए थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments