HomeBiharशिक्षक भर्ती के आवेदन में बड़ा बदलाव, अब इन लोगों को अंकों...

शिक्षक भर्ती के आवेदन में बड़ा बदलाव, अब इन लोगों को अंकों में मिलेगी छूट…

लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार की तरफ से शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। सामान्य वर्ग की महिलाओं और दिव्यांग और एससी-एसटी अभ्यर्थियों को सीटेट के अंकों में अब वही छूट मिलेगी जो बीटेट अभ्यर्थियों को मिलती थी। शिक्षा विभाग की ओर से इस संबंध में सोमवार को ही अधिसूचना जारी कर दी गई है।

इसी के साथ बीपीएससी में भी पात्रता संशोधन का आदेश जारी कर दिया है। बताया गया है कि सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी कि सीटेट केंद्र सरकार की तरफ से आयोजित किया जाता है। वही बीटेट का आयोजन बिहार की सरकार की तरफ से किया जाता है।

नई नियमावली के अनुसार सीटेट में सामान्य वर्ग की महिला जिन्हें न्यूनतम 82 अंक मिला होगा, वह भी प्राइमरी तक के 79943 पदों के लिए आवेदन कर सकेंगी। पहले इसके लिए न्यूनतम अंक 90 थे। पहले 90 अंक का मतलब 60 फीसद अंक होता है। वहीं 82 अंक का मतलब 55 फीसद अंक था। नई नियमावली के तहत अब एससी एसटी और दिव्यांग कोटे वाले सीटेट अभ्यर्थी जिन्होंने 75 अंक हासिल किए हों तो, वह भी अब इसके लिए पात्र माने जाएंगे।

इसके पहले उनके लिए 82 अंक निर्धारित किया गया था। इसने बदलाव की वजह से लगभग 35 से 40000 अ‍भ्‍यर्थियों को शिक्षा भर्ती परीक्षा में शामिल होने का मौका मिल सकेगा। बताते चलें कि बीपीएससी की ओर से 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 12 जुलाई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments