HomeBiharअमित शाह से मुलाकात करेंगे जीतन राम-संतोष मांझी, कार्यकारिणी की बैठक के...

अमित शाह से मुलाकात करेंगे जीतन राम-संतोष मांझी, कार्यकारिणी की बैठक के बाद जाएंगे दिल्ली

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में महागठबंधन से अलग होने के बाद पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा (HAM) की आगे की रणनीति तैयार हो रही है। इसी कड़ी में जीतन राम मांझी के पटना स्थित आवास पर आज पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है।

बिहार के सत्‍ताधारी महागठबंधन से बाहर होने के बाद हम पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की यह पहली बैठक है। इस बैठक में पार्टी के सभी विधायक, कोर कमेटी सदस्य और पार्टी पदाधिकारी शामिल हैं। इसकी अध्यक्षता पार्टी के अध्यक्ष और जीतन राम के बेटे डॉ संतोष कुमार सुमन (मांझी) कर रहे हैं।

बैठक के बाद आज शाम जीतन राम मांझी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए दिल्‍ली रवाना होंगे। सूत्रों की मानें तो बैठक में पार्टी एनडीए के साथ जाने का निर्णय ले सकती है। महागठबंधन से अलग होने के बाद जीतन राम मांझी और उनके बेटे संतोष सुमन दोनों कह चुके हैं कि 19 जून को होने वाली बैठक के बाद ही भविष्य की राजनीति के बारे में निर्णय लेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments