HomeBiharकेंद्र की नई शिक्षा नीति के विरोध में RJD का राजभवन मार्च,...

केंद्र की नई शिक्षा नीति के विरोध में RJD का राजभवन मार्च, इनकम टैक्स चौराहे पर पुलिस ने रोका

केंद्र की नई शिक्षा नीति के विरोध में छात्र राजद ने सोमवार को प्रदर्शन किया. सैकड़ों की संख्या में छात्र राजद सड़क पर उतरे. छात्र राजद की ओर से वीरचंद पटेल पथ स्थित राजद कार्यालय से राजभवन मार्च निकाला गया. हालांकि पुलिस प्रशासन ने इनकम टैक्स पर ही बैरिकेडिंग करके छात्रों को रोक दिया. छात्रों के 15 सदस्य प्रतिनिधि मंडल को पुलिस ने अपनी गाड़ी में बिठाकर राजभवन पहुंचाया गया. जहां राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया.

संपूर्ण क्रांति दिवस के मौके पर छात्र राजद की ओर से सैकड़ों की तादाद में मौजूद छात्रों ने इनकम टैक्स चौराहे पर लगभग घंटे भर प्रदर्शन किया. इस वजह से यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गई. इस दौरान केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ में जमकर नारेबाजी की.

छात्र राजद के रोशन कुमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति में डिजिटलाइजेशन का प्रयास हो रहा है. शिक्षा को डिजिटल किया जा रहा है और यह कोशिश है कि गरीबों और वंचितों के बच्चों को शिक्षा से दूर किया जाए. आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की स्थिति अच्छी नहीं है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments