HomeBihar12 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक क्यों टली? ...

12 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक क्यों टली? नीतीश कुमार ने बतायी ये वजह

लाइव सिटीज, पटना: पटना में विपक्षी पार्टियों की बैठक 12 जून को होने वाली थी. अब इसे एक बार फिर से टाल दिया गया है. 12 जून को विपक्षी पार्टियों की होने वाली बैठक स्थगित होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 12 तारीख को जो बैठक होनी थी वह स्थगित हो गई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कांग्रेस 12 तारीख को मीटिंग में आने में असमर्थ थी. हमने कांग्रेस से बात की और कहा है कि आप लोग 12 तारीख की मीटिंग में उपस्थित नहीं हो सकते हैं इसलिए इसे स्थगित किया जा रहा है. आगे का जो भी समय है, आपस में सब से बात करके तय करके हमें बता दीजिएगा.

सीएम नीतीश ने कहा की कांग्रेस की तरफ से रिक्वेस्ट किया गया कि 12 तारीख की बैठक में उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी नहीं पहुंच सकते हैं क्योंकि उनका पूर्व से ही कार्यक्रम तय था, जिस वजह से वह लोग नहीं आ सकेंगे. कांग्रेस की रिक्वेस्ट के बाद यह बैठक स्थगित कर दी गई. हम तो चाहेंगे कि इसी महीने में और जल्द से जल्द ही बैठक हो लेकिन इस बैठक पर सबकी सहमति भी बननी चाहिए और सब की उपस्थिति भी अनिवार्य है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments