HomeBiharदरभंगा में कार से 1.25 करोड़ रुपये का गोल्ड बिस्किट बरामद, दो...

दरभंगा में कार से 1.25 करोड़ रुपये का गोल्ड बिस्किट बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

लाइव सिटीज, पटना: बिहार राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) की क्षेत्रीय यूनिट मुजफ्फरपुर ने दरभंगा के राजे टॉल प्लाजा पर कार से दो किलोग्राम स्विट्जरलैंड का सोना बरामद किया है. इसकी बाजार में करीब 1.22 करोड़ रुपये कीमत आंकी गयी है. तस्करी का सोना कार में बने तहखाने में छिपा कर लाया जा रहा था. सोना बरामद करने के साथ डीआरआइ ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. दोनों तस्कर दरभंगा के रहने वाले है. डीआरआइ इनके साथियों की तलाश को में जुट गयी है.

डीआरआइ के अनुसार स्विट्जरलैंड का सोना तस्करी कर बांग्लादेश लाया गया. बांग्लादेश के तस्कर ने असम के भारत- बांग्लादेश की सीमा के समीप दरभंगा के तस्करों को सोना दिया. वहां से दोनों तस्कर कार से दरभंगा के लिए रवाना हुए. डीआरआइ को इसकी सूचना मिली कि तस्करी का सोना लाया जा रहा है. इसके बाद मुजफ्फरपुर- दरभंगा और दरभंगा- पूर्णिया एनएच पर डीआरआइ के अधिकारियों ने जाल बिछाया.

इस दौरान एक संदिग्ध कार दरभंगा के राजे टॉल प्लाजा पर दिखी. डीआरआ के अधिकारियों ने उसे रोका और पूछताछ की. तस्करों ने डीआरआइ के अधिकारियों को गुमराह करने का प्रयास किया. कार की तलाशी के तहखाने से सोने के बिस्किट मिले. पर स्विट्जरलैंड लिखा हुआ है.

बताया जा रहा है कि बिहार राजस्व आसूचना निदेशालय को सोना तस्करी के बारे में गुप्त सूचना मिली. इसके बाद, चेकिंग अभियान चलाया गया. बता दें कि इसके पूर्व भी विभिन्न हाईवे से बांग्लादेश से लाए जा रहे सोने की बड़ी खेप को जब्त किया जा चुका हैं. इसमें स्थानीय कई तस्करों के भी नाम सामने आ चुके हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments