लाइव सिटीज, पटना: बिहार के पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की ये धमकी एआरपी को फोन पर मिली, जिसके बाद पटना जंक्शन ने आरपीएफ पोस्ट को इसकी सूचना दी. इस खबर की सूचना मिलते ही सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने फौरन स्टेशन पर खड़ी ट्रेन की जांच के साथ-साथ प्लेटफार्म की भी जांच की. विशेष रूप से यात्रियों के बैग एंड बैगेज की जांच की गई.
जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर वरीय अधिकारी भी पूरी तरह से पटना जंक्शन को अलर्ट पर रखे हुए हैं. हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. आरपीएफ पोस्ट का कहना है कि सूचना मिलने के साथ रेल यात्रियों से लेकर हर एक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.
पटना जंक्शन आरपीएफ पोस्ट के सब इंस्पेक्टर विपिन चतुर्वेदी ने बताया कि डॉग स्क्वायड टीम की मदद से देर रात तमाम प्लेटफार्म, पार्सल घर, शौचालय, वेटिंग रूम की अच्छी तरह से तलाशी ली गई.
पटना जंक्शन को बम उड़ाने की धमकी मिलने के साथ ही चप्पे-चप्पे पर अभी तक निगाह रखी जा रही है. हालांकि जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी की यह बात कोई नई नहीं है.