HomeBiharबिहार में आज पंचायत उपचुनाव के लिए वोटिंग, 605 पदों पर हो...

बिहार में आज पंचायत उपचुनाव के लिए वोटिंग, 605 पदों पर हो रहा मतदान

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के 300 प्रखंडों की 593 पंचायतों में 605 पदों के लिए आज (25 मई) उपचुनाव हो रहा है. पटना के 86 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सुबह सात से ही वोटिंग शुरू हो गई है. शाम पांच बजे तक मतदान कर सकते हैं. सभी पदों के लिए अलग-अलग ईवीएम में वोट डाले जाएंगे.

जिन पदों के लिए वोटिंग हो रही है उसमें जिला परिषद सदस्य के सात, पंचायत समिति सदस्य के 41, मुखिया के 48 ग्राम कचहरी सरपंच के 52, ग्राम पंचायत सदस्य के 316 और ग्राम कचहरी पंच के 141 पद शामिल हैं. इन पदों पर कुल 1961 प्रत्याशी मैदान में हैं. आज ईवीएम में इनके भाग्य का फैसला कैद हो जाएगा. 27 मई को संबंधित प्रखंड मुख्यालयों पर मतगणना होगी.

बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार पंचायत उपचुनाव को लेकर कुल 3522 पद रिक्त थे. किसी कारण 14 पदों पर आयोग द्वारा मतदान स्थगित कर दिया गया. ऐसे में वास्तविक पदों की संख्या 3508 है. 2083 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. शेष 1425 रिक्त पदों में 820 ऐसे पद हैं जिनके लिए कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है इसलिए इन पदों पर वोटिंग नहीं होगी. अन्य 605 रिक्त पदों के लिए मतदान हो रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments