HomeBiharBJP का सफाया होगा, दिल्ली जाते-जाते लालू यादव ने कर दिया बड़ा...

BJP का सफाया होगा, दिल्ली जाते-जाते लालू यादव ने कर दिया बड़ा दावा

लाइव सिटीज पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज दिल्ली रवाना हो गए हैं. शाम 4 बजे वह पटना एयरपोर्ट से दिल्ली की फ्लाइट में बैठे. उनके साथ उनकी पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी थीं. लालू यादव ने जाते-जाते बीजेपी पर जमकर हमला किया. जब पत्रकारों ने पूछा कि कर्नाटक चुनाव पर क्या कहेंगे तो उन्होंने कहा कि बीजेपी का सफाया हो गया. इस दौरान धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर भी हमला किया और कहा कि बाबा कौन चीज है, वो कोई बाबा है.

बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के सवाल पर लालू यादव ने कहा कि “उ कौनो बाबा है”. इसके बाद फिर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ निकल गए. वह दिल्ली से सिंगापुर जाएंगे. राजद सूत्रों की मानें तो लालू प्रसाद स्वास्थ्य कारणों से दिल्ली जा रहे हैं. इसके बाद रुटीन चेकअप के वह सिंगापुर जाएंगे. हालांकि इस मामले में राजद या लालू परिवार की ओर से जानकारी नहीं दी गई है.

बता दें कि लालू यादव 18 दिन पटना में रहे. इस दौरान महागठबंधन के कई नेताओं से उन्होंने मुलाकात की थी. राजनीति पर भी चर्चा भी हुई थी. लालू यादव से मिलने के लिए बीजेपी के नेता आरके सिन्हा भी पहुंचे थे. हालांकि प्रतिदिन लालू यादव से मिलने वालों का तांता लगा रहता था. पटना आने के बाद यह पहली बार राबड़ी देवी के आवास से बाहर निकले थे और 12 मई को पटना के हाई कोर्ट मजार पर भी चादरपोशी करने गए थे. लालू के आने के बाद सीएम नीतीश कुमार भी जाकर उनसे मिले थे.

बतातें चलें कि राजद सुप्रीमो 9 माह बाद 28 अप्रैल को दिल्ली से घर लौटे थे. पटना पहुंचते ही एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया था. राजद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में जमकर नारे लगाए समर्थकों ने लालू प्रसाद की गाड़ी पर फूलों की बारिश भी की. इस दौरान एयरपोर्ट पर काफी भीड़ देखी गई. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद डॉक्टरों ने लालू प्रसाद को काफी एहतियात बरतने को कहा था. इसके बाद लालू प्रसाद काफी एहतियाद बरत कर ही लोगों से मिलते जुलते थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments