लाइव सिटीज, पटना: बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस समय पटना में हैं। 13 मई से वो पटना के नौबतपुर में हनुमंतकथा कह रहे हैं। जिसमें लाखों की संख्या में लोग शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। इस बीच रविवार देर रात 2 से 3 बजे के करीब बाबा बागेश्वर ने दिव्य दरबार लगाया। जिसमें आम लोगों को एंट्री नहीं दी गई।
वीआईपी और खास लोग ही बाबा के दिव्य दरबार में शामिल हुए। इस दौरान सामूहिक मंत्र जाप और भभूती भी बांटी गई। इससे पहले ऐसी सूचना थी कि सोमवार को लगने वाला दिव्य दरबार स्थगित कर दिया गया है। तपती गर्मी और लोगों की भीड़ को देखते हुए ये फैसला लिया गया। लेकिन अब ऐसी जानकारी मिल रही बाबा बागेश्वर जल्द ही फिर से दिव्य दरबार लगाएंगे।
बाबा बागेश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिव्य दरबार लगाने की इच्छा जताई है। माना जा रहा कि बाबा आज दिन में करीब 10.30 बजे नौबतपुर के लिए निकलेंगे। खुद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिव्य दरबार लगाने की अपनी इच्छा जाहिर की है। हालांकि, आयोजकों और प्रशासन की अनुमति के बाद ही इसे लेकर फैसला लिया जाएगा।