HomeBiharJDU के दर्जनों लोग BJP में आने की कतार में हैं...', सुशील...

JDU के दर्जनों लोग BJP में आने की कतार में हैं…’, सुशील कुमार मोदी का बड़ा दावा

लाइव सिटीज, पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीसी सिंह के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद से बिहार का सियासी पारा काफी चढ़ा हुआ है. बीजेपी और जेडीयू के बीच वार-पलटवार का दौर शुरू हो चुका है. इस बीच बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने जेडीयू पर बड़ा हमला बोला है. 

सुशील मोदी ने दावा किया है कि जेडीयू के दर्जनों नेता बीजेपी में आने की कतार में हैं. इससे पहले जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने आरसीपी सिंह पर जोरदार हमला किया था. उन्होंने आरसीपी सिंह पर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए थे. 

ललन सिंह के आरोपों का जवाब देते हुए सुशील मोदी ने कहा कि ललन सिंह को अपना घर बचाने की चिंता करनी चाहिए. अब जेडीयू का अस्तित्व मिटने वाला है और पार्टी के दर्जनों लोग बीजेपी में आने की कतार में है. इतना ही नहीं उन्होंने नीतीश कुमार और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की मुलाकात पर भी तंज कसते हुए कहा कि ललन बाबू आप सीएम पटनायक के साथ भोजन में दिखाई नहीं पड़ रहे हैं. गए तो थे साथ में? बता दें कि सीएम पटनायक से मिलने नीतीश कुमार से साथ ललन सिंह भी गए थे लेकिन पटनायक ने उन्हें अपने साथ लंच की जा पर नहीं बिठाया था.

नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की मुहिम पर वार करते हुए बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार उन्हीं दलों को एक करने का नाटक कर रहे हैं, जो महाविकास अघाड़ी के बैनर तले पहले से एक हैं. वो विपक्षी एकता की बातें कर अपना मन बहला रहे हैं और इधर बिहार में लोग डूबती नाव की तरह उनकी पार्टी छोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस को या पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और टीएमसी को कहां जोड़ पाए? 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments